बड़ी खुशखबरीः अब बंगाल सफारी पार्क में सुनाई देगी शेर की दहाड़

सिलीगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क से एक खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पार्क में अब लोगों को शेर की दहाड़ सुनाई देगी। शेर को देखने के लिए अब से लोगों को अपने बच्चों को लेकर चिड़ियाघर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि त्रिपुरा के सिपाहीजला जूलॉजिकल पार्क से दो शेर बंगाल सफारी पार्क में लाए गए है। अब बंगाल सफारी पार्क घूमने आने वाले पर्यटक अब शेर को देख सकेंगे। दोनों शेरों को पशु एम्बुलेंस में सुरक्षित रूप से बंगाल सफारी में लाया गया है। शेर के आते ही सिलीगुड़ी शहर खुशी का माहौल देखा जा रहा है।


बताया गया है कि बंगाल सफारी में आये दोनों शेरों के नाम अकबर और सीता हैं।दोनों का जन्म त्रिपुरा के सिपाहीजला जूलॉजिकल पार्क में हुआ था। अकबर 7 साल का है और सीता 5 साल की है। ये दोनों शेर एक साथ रहना पसंद करते हैं। पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि अगर ये दोनों शेर बंगाल सफारी होंगे तो शेर प्रजनन में सफलता मिलेगी। बाघ, गैंडा, हाथी सहित विभिन्न जानवरों के साथ-साथ शेरों के आगमन से बंगाल सफारी में पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

साल की शुरुआत में शेरों के आगमन से पार्क प्रबंधन खुश हैं। वहीं, पार्क प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि दोनों शेर सुरक्षित सिलीगुड़ी आए है। फिलहाल उन्हें इनक्लोजर रखा जाएगा। हालांकि, अभी उन्हें पर्यटकों के सामने नहीं लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब शेर यहां के वातावरण में ढल जाएंगे, उसके बाद पर्यटक शेरों का दीदार कर सकेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom