सिलीगुड़ी, 22 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने बीती रात बागराकोट इलाके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुभोजीत कौर, बापन स्वर्णकार, सुमन दास, रतन सरकार और विशाल रावत है।
सिलीगुड़ी थाने से मिली जानकारी के अनुसार सादे पोशाक की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की बगराकोट इलाके में दर्जन भर बदमाश किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। इसके बाद पुलिस ने उक्त इलाके में अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कई बदमाश भागने में कामयाब हो गए, लेकिन पांच बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जिसके पास से पुलिस ने रॉड, सावल, चाकू सहित भारी मात्रा में हथियार जब्त किया। वहीं, फरार बदमाशों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।