राजगंज, 26 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत अंबिकानगर के नीचपाड़ा इलाका हर साल वर्षा के समय जलमग्न हो जाता है। इसकी मूल वजह है जोड़ापानी नदी के बांध का बेहाल अवस्था में पड़ा है।। बेहाल अवस्था में पड़े बांध की मरम्मत की मांग में आज ग्रामीणों ने आवाज उठाई। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जोड़ापानी नदी पर बने बांध कई वर्ष पहले ध्वस्त हो गया है।
इसके अलावा, नदी में कचरे के कारण नदी की गहराई भी काफी कम हो गयी है।।जिसके चलते बारिश के दिनों में नदी का पानी गांव में घुस जाता है और इलाका जलमग्न हो जाता है।गावों की जलमग्न होने से रोकने के लिये लगभग पांच सौ मीटर बांध की आवश्यकता है।
इस लिये स्थानीय लोगों ने बारिश से पहले बांध की मरम्मत करने की मांग की है। इस संबंध में जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रामाणिक ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में पता है। वहीं, उन्होंने कहा कि फूलबाड़ी -2 नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कुछ बांधों की जरूरत है। बांध की विषय पर सिंचाई विभाग के साथ चर्चा की जा रही है।