हासीमारा,14 जनवरी (नि.सं.)। हासीमारा एशियन हाईवे पर बदमाशों के हमले में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गुरुवार रात को अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा चौकी के अंतर्गत भूटानगामी एशियन हाईवे पर घटी है।
बताया गया कि एकरामुल हक और मजीदा बेगम जयगांव में अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। रात में वहां से वे लोग अपनी कार से घर लौट रहे थे। वापस आते समय हासीमारा के ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने उन लोगों पर धारदार हथियारों से हमला हमला कर दिया। दंपत्ति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
खबर मिलते ही जयगांव पुलिस और हासीमारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को बरामद कर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, एकरामुल हक की गंभीर हालत देखते हुए उसे कूचबिहार एमजेएन मेडिकल व अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।