बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल को मॉर्निंग में शिफ्ट करने की मांग में भाजपा युवा मोर्चा ने सिलीगुड़ी महकमा शासक को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी,18 जुलाई (नि.सं.)। पिछले कुछ दिनों से उत्तर बंगाल के कई जिलों के साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर में भी दिन-ब-दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। तापमान इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग परेशान हो चुके है। इतनी तेज गर्मी के कारण कई लोग बीमार हो गए हैं।वहीं,गर्मी के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों को हो रही है। इतनी गर्मी में कई बच्चे भी बीमार हुए है। गत 15 तारीख को सिलीगुड़ी के विधायक डॉ शंकर घोष ने राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को चिट्ठी लिखकर यह कहा था कि उत्तर बंगाल में जितने भी स्कूल है। उसे मॉर्निंग में शिफ्ट किया जाए।


इसी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलिगुड़ी सांगठनिक जिला की ओर से सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय में महकमा शासक के हाथों दार्जिलिंग जिला शासक को ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन सौंपने के बाद युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अरिजीत दास ने बताया है कि जब दक्षिण बंगाल में गर्मी बढ़ रही थी।उस समय उत्तर बंगाल के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जब उत्तर बंगाल में गर्मी पड़ रही है तो फिर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के ऊपर राज्य सरकार ध्यान क्यों नहीं दे रही है। राज्य सरकार बच्चों की जिंदगी के साथ एक तरीके से खिलवाड़ कर रही है। दिन प्रतिदिन बच्चे बीमार हो रहे हैं।


सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत कई जगहों में स्कूलों की हालत बद से बदतर हो चुकी है। कहीं पर बच्चों को पीने के पानी तक नहीं मिल रहे हैं। कहीं स्कूल के पंखे तक नहीं चल रहे हैं। युवा मोर्चा अध्यक्ष अरिजीत दास ने आगे कहा है कि महकमा शासक ने आश्वासन दिया है कि इन सभी बातों पर वह ध्यान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *