कालचीनी,16 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कोरोना की दूसरी लहर बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरा देश चिंतित है। इस बीच राज्य में आज से 30 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना से निपटने के लिए तरह-तरह की पहल की जा रही है।
आज अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी के विधायक विशाल लामा के तत्वावधान में आज कालचीनी के विभिन्न इलाकों व बाजारों को सैनिेटाइज किया गया। साथ ही लोगों के बीच मास्क भी बांटे गए। इसके अलावा आम जनता को भी जागरूक किया गया।
दूसरी ओर, अलीपुरद्वार केविधायक सुमन कांजीलाल की पहल पर अलीपुरद्वार बाजार को सैनिटाइज किया गया। विधायक सुमन कांजीलाल ने कहा कि हम प्रतिदिन अलीपुरद्वार बाजार को सैनिटाइज कर रहे हैं।