सिलीगुड़ी, 11 अक्टूबर (नि.सं.)। बेलाकोबा वन विभाग ने सालूगाड़ा से एक बंद गोदाम के अंदर से लाखों रुपये की बर्मा लकड़ी से तैयार फर्नीचर जब्त किया है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि बेलाकोबा वन विभाग के रेंजर संजय दत्त को खबर मिली कि भक्ति नगर थाना अंतर्गत सालूगाड़ा पोस्ट ऑफिस मोड़ संलग्न एक गोदाम में भारी मात्रा में अवैध रूप से तैयार फर्नीचर को रखा गया है। इसी सूचना पर रेंजर संजय दत्त वनकर्मियों और भक्ति नगर के आईसी के नेतृत्व में गोदाम में अभियान चलाया। जिसके बाद गोदाम के मालिक को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पंहुचा।
इसके बाद वन विभाग ने गोदाम का ताला तोड़कर अंदर से तीन ट्रक फर्नीचर और बर्मा टीक लकड़ी जब्त किया। जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। रेंजर संजय दत्त ने बताया कि गैर कानूनी रूप से लकड़ियों का फर्नीचर बना कर गोदाम में रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में गोदाम मालिक और कर्मीयो को 30 दिन का नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद वन विभाग अपनी कारवाई करेंगी।