बदमाशों का बढ़ा हौसला, अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिवार वालों के साथ किया विवाद

सिलीगुड़ी, 28 जनवरी (नि.सं.)।किरणचंद्र श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान वाद-विवाद होने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आज दोपहर 22 नंबर वार्ड के निवासी मृतक सुशील चंद्र साहा की अंतिम संस्कार के लिये उनका परिवार किरणचंद्र श्मशान घाट पहुंचा। इस बीच परिवार का एक सदस्य श्मशान में एक कुर्सी पर बैठा था।


आरोप है कि तभी कुछ बाहरी लोगों ने दादागिरी दिखाते हुए उन्हें कुर्सी छोड़ने को कहा। इतना ही नहीं इन लोगों ने परिवार वालों के साथ बदसलूकी भी की। इस दौरान 30 नंबर वार्ड के को-ऑर्डिनेटर स्वपन साहा भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन उक्त लोगों ने स्वपन साहा से साथ भी विवाद किया और उन्हें पीटने की कोशिश भी।

स्वपन साहा ने बताया कि अक्सर ऐसे बहारी लोगों के उपद्रव के कारण बीच-बीच में श्मशान परिसर में अशांति का माहौल छा जाता है। बहारी लोगों ने कई जगहों से श्मशान घाट के दीवारों को तोड़ कर आने-जाने के लिए रास्ता बनाने हुए है।


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्मशान में आने वाले लोग अपने प्रियजनों को खोने की गम में शोक में डूबे रहते है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी बहारी लोगों द्वार अशांति फैलाना बिल्कुल गलत है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

This entry was posted in Uncategorized. Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *