सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड वार्ड अंतर्गत 2 नंबर पंचानन कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों द्वारा गेट में ताला लगाकर घर के लोगों को जिंदा जलाने की साजिश रची गई थी। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से आग को समय रहते बुझा दिया गया एंव लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसर एक नंबर वार्ड अंतर्गत 2 नंबर पंचानन कॉलोनी के निवासी संटू राय के घर में कुछ बदमाशों ने देर रात को गेट में ताला लगाकर घर के बाहर आग लगा कर फरार हो गये। घटना के कुछ समय बाद संटू राय के पड़ोसी ने आग को देखा। इसके बाद देर रात स्थानीय लोगों ने आग को बुझाकर संटू राय और उसके घर के लोगों को सही सलामत बाहर निकाला। ज्ञात हो कि संटू राय तृणमूल कांग्रेस नेता के रूप में परिचित है। लेकिन इस घटना को किसने किया। उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। आज सुबह संटू राय ने इस घटना को लेकर प्रधान नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
संटू राय ने बताया कि देर रात को लोगों के शोर मचाने के बाद उन्हें पता चला कि घर में आग लगी है और गेट बाहर ताला लगा हुआ है। जिसके कारण वे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। अगर आस पास के लोग सहायता नहीं करते तो उन लोगों की मौत हो जाती।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों खोजकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे।साथ ही स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की तीव्र निंदा की है। वहीं, घटना की खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना के आईसी और एसीपी मनीष यादव घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।