बागडोगरा, , 31 अक्टूबर (नि.सं.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बागडोगरा गोसाईपुर एरिया कमिटी का दूसरा सम्मेलन आयोजित किया गया। आज बागडोगरा एक्वेरियम भवन में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान पार्टी के आयोजक स्वर्गीय अनिल साहा, उत्तम घोष, सुदीप भट्टाचार्य, दिलीप घोष समेत अन्य लोगोें को श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के सदस्यों ने वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, कृषि कानून और श्रम संहिता को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इस संबंध में सीटू नेता गौतम घोष ने कहा कि एरिया कमिटी के सम्मेलन के बाद जिले, राज्य और अंत में पार्टी का हाईकमांड की बैठक होगी।