सिलीगुड़ी, 6 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आम लोगों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम चला रहे है। इसी क्रम में आज फिर एक बार बागडोगरा थाना की पहल पर चाय बागान क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मेट्रोपोलिटन के डीसीपी कुंवर भूषण सिंह, एसीपी चंदन दास, बागडोगरा थाने के ओसी महेश सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। इस दौरान डीसीपी कुँवर भूषण सिंह ने अपने हाथों से बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरित किया।
वहीं, डीसीपी कुंवर भूषण सिंह ने कहा कि इस तरह की पहल से आम लोगों के साथ पुलिस के रिश्ते मजबूत होती है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किये जायेंगे। आज कुल 75 जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन सहित अन्य सामग्री दिए गए है।