सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। तीनबत्ती मोड़ पर बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है कि निजी स्थानीय मिनी बसें वहां से चलेंगी या नहीं। आज मेयर गौतम देव, जिलाशासक एस पनमबलम समेत नगर निगम के अधिकारियों ने बस मालिकों के साथ एक बैठक की है। हालांकि, बस स्टैंड को बागराकोट से तीनबत्ती मोड़ पर ले जाने को लेकर बस मालिकों को शुरू से ही आपत्ति थी। सोमवार को मेयर फिर चर्चा में बैठे।
लेकिन आज कुछ भी तय नहीं हो सका। इस संबंध में मेयर ने कहा कि मालिकों को प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसीलिए बस स्टैंड को स्थानांतरित किया जा रहा है। बस मालिकों से दोबारा बैठक की जाएगी। वहीं, बस मालिकों का कहना है कि अगर बस स्टैंड को तीनबत्ती मोड़ पर ले जाया गया तो काफी दिक्कत होगी। कई यात्री वहां नहीं जायेंगे। प्रशासन को इस पर गौर करने को कहा गया है।