फांसीदेवा,23 फरवरी (नि.सं.)। बांग्लादेश से 2 हाथियों को वापस लाया गया, लेकिन जंगल में वापस नहीं भेजा जा सका। इस बार इन दोनों हाथियों को काबू में लाने के लिए वन विभाग ने कुनकी हाथियों की मदद ली है। फांसीदेवा के भारत-बांग्लादेश सीमा के बंदरगछ में मौजूद दो हाथियों को जंगल में वापस भेजने के लिए वन विभाग ने आज गरूमारा अभयारण्य से कुनकी हाथियों को लाया। कार्शियांग, बैकुंठपुर वन विभाग समेत बंगाल सफारी की टीम मौके पर तैनात है।
ज्ञात हो कि ये दोनों हाथी पिछले सोमवार को बैकुंठपुर जंगल से बांग्लादेश में दाखिल हुए थे। बाद में वन विभाग के तत्वावधान में बांग्लादेश वन विभाग की मदद से दोनों हाथियों को भारत वापस लाया गया। भारत लौटने के बाद भी उन्हें वापस जंगल में नहीं लाया जा सका। इस लिए वन विभाग ने कुनकी हाथियों की मदद से दोनों हाथियों को जंगल में लौटाने का काम शुरू कर दिया है।