बागडोगरा, 20 अक्टूबर (नि.सं.)। बागडोगरा के कादोपानी चाय बागान में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम गौरांग कीर्तनिया है। वह मालदा का रहने वाला था और बागडोगरा के प्रमोदनगर में अपने बड़े भाई के घर पर रहता था।
बताया गया है कि आज सुबह प्रातःभ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की नजर व्यक्ति के शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। मृतक के बड़े भाई ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है। बागडोगरा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
