सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा के भुट्टाबाड़ी इलाके में तेंदुआ के पंजे का छाप देखे जाने के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में तेंदुए का आतंक बागडोगरा इलाके में काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
तेंदुए के हमले में कई श्रमिक घायल भी हुए है। इस बीच आज भुट्टाबाड़ी इलाके के लोगों ने तेंदुए के पंजे का निशान देखा। वहीं, कुछ ने तो तेंदुए की आवाज सुनने की बात कही। जिसके बाद भुट्टा बाड़ी इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में वन विभाग को इस घटना की खबर दी गई।
खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग द्वारा इलाके को घेरे में लेते हुए जाल बिछा दिया गया है। वहीं, इस विषय पर बागडोगरा फॉरेस्ट के एलिफेंट स्क्वॉड के रेंजर एस गुरुंग ने बताया कि आज भुट्टा बाड़ी इलाके से खबर मिली की इलाके में तेंदुआ देखा गया है। जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरा लगाया गया है। तेंदुआ पकड़े जाने तक उनकी टीम मौके पर ही मौजूद रहेगी।