बागडोगरा एयरपोर्ट टैक्सी एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

सिलीगुड़ी,2 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा एयरपोर्ट टैक्सी एसोसिएशन ने 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। आज सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पर टैक्सी बंद कर एसोसिएशन के तरफ से धरना-प्रदर्शन किया गया।


इधर, हवाई यात्रियों की असुविधा को देखते हुए प्रशासन ने एनबीएसटीसी की बस सेवा शुरू की ही। बागडोगरा एयरपोर्ट टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराज भौमिक ने बताया कि उन लोगों ने नवंबर महीने से अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन शुरू किया था। जिनमे लॉकडाउन के दौरान टैक्स में छूट, किराया बढ़ाना और पुलिस के अत्याचार को बंद करना शामिल है। अपनी मांगों के समर्थन में आला अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया था, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। जिस वजह से तय कार्यक्रम के तहत आज से हड़ताल शुरू कर दिया गया है।

वहीं, टैक्सी हड़ताल से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतड़े कई पर्यटकों के साथ – साथ स्थानीय लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। टैक्सी हड़ताल की वजह से घंटों लोगों को हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा। बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुब्रमण्यम पी ने फोन पर बताया कि टैक्सी एसोसिएशन की हड़ताल से यात्रियों को कोई समस्या नहीं है। स्थिति पूरी तरह से स्वभाविक है। एसोसिएशन की हड़ताल को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से एनबीएसटीसी की बस परिसेवा को शुरू की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubaywin girişmatadorbet girişcasibomgrandpashabet giriş