बागडोगरा, 20 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा अंचल कांग्रेस की ओर से भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती मनाई गई। आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बागडोगरा स्थित पार्टी कार्यालय में राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर नक्सलबाड़ी अंचल के अध्यक्ष अमिताभ सरकार, पूर्व प्रधान कंचन कसुआ, मोहम्मद इमरान, संजय महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।