बागडोगरा,23 मार्च (नि.सं.)। बागडोगरा पुलिस ने बुधवार देर रात को बागडोगरा बिहार मोड़ इलाके से 6 मवेशियों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोहम्मद मुनज्जम और मोहम्मद सहिदुल हैं। ये दोनों नक्सलबाड़ी के तोताराम और छोटो मोनीराम जोत के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मवेशियों को पिकअप वैन में ले जाते समय उन्हें बागडोगरा बिहार मोड़ इलाके में रोका गया। मवेशियों का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण मवेशियों के साथ उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। आज आरोपियों के सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। बागडोगरा पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।
