सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप एसओजी ने आग्नेयास्त्रों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम तपन सिंह और सनी ठाकुर हैं।
एसओजी सूत्रों के अनुसार रविवार को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि बागडोगरा थाना अंतर्गत बिहार मोड़ इलाके में आग्नेयास्त्रों के साथ दो व्यक्ति किसी का इंतजार कर है। इस सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने इलाके में अभियान चलाया दोनों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल,दो राउंड ताजा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया। एसओजी की टीम ने आरोपियों को बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्तार दोनों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।