बागडोगरा, 27 मार्च (नि.सं.)। सड़क पार करते समय बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना बागडोगरा नेशनल हवाई अड्डे के सामने 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी ह। मृतक का नाम महाबीर मिंज है।
बताया गया है कि घोषपुकुर से सिलीगुड़ी जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के कारण कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। दूसरी ओर, बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।