सिलीगुड़ी, 9 फरवरी(नि.सं.)। दिनदहाड़े बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर एक बुजुर्ग से सोने के गहने लूट लिये। यह घटना बागडोगरा बुरीबालासन इलाके में घटी है। बताया गया है कि स्थानीय निवासी आशुतोष बोस कुर्सी पर बैठे थे।
तभी दो बाइक से चार लोग आए और पुलिस का परिचय दिया। आशुतोष नामक उक्त बुजुर्ग को दिन अच्छा नहीं चल रहा है यह कहकर उन्होंने गले का चेन और अंगूठी उताकर रखने की सलाह दी। साथ ही बुजुर्ग को एक कागज भी दिया।
बाद में उन्होंने सोने के आभूषण और अंगूठी कागज में लपेटकर अपनी जेब में रख लीं। इसके बाद चार लोग वहां से चले गए। जिसके बाद बुजुर्ग ने कागज खोलकर देखा तो वहां बालू थी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।