बागडोगरा,30 मार्च (नि.सं.)।बागडोगरा की भुजियापानी महिला बसंती पूजा कमिटी ने खंभ पूजन के माध्यम से बसंती पूजा की तैयारी शुरू कर दी है।आज भुजियापानी हनुमान मंदिर के पास खंभ पूजन का आयोजन किया गया। इलाके के लोगों ने अन्य पूजा की तरह बसंती पूजा को भव्य तरीके से करने का सोचा है।
इसी तरह बागडोगरा की भुजियापानी महिला बसंती पूजा कमिटी की ओर से आज खंभ पूजा की गयी। बसंती पूजा 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगी।कमिटी के सदस्य ममता बर्मन ने बताया कि पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज कल्याण के कार्य किये जायेंगे।