बागडोगरा में टोटो और बाइक आपस में भिड़े ,12 घायल

बागडोगरा,12 अगस्त (नि.सं.)। टोटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 9 स्कूल छात्र समेत 12 लोग घायल हो गए। यह घटना बागडोगरा के केस्टपुर संलग्न हलालबस्ती में घटी है। बताया गया है कि राष्ट्रीय सड़क जाम होने के कारण 9 छात्र केस्टपुर में उतरकर टोटो से ग्रामीण सड़क होते हुए फांसीदेवा स्थित एक निजी स्कूल जा रहे थे। तभी हलालबस्ती इलाके में एक बाइक अनियंत्रित होकर टोटो को टक्कर मार दी।


जिसके चलते 9 छात्र, टोटो चालक और दो बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बागडोगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र विजयनगर चाय बागान के रहने वाले हैं। दूसरी ओर, घटना की खबर पाकर हेटमुडी सिंगीझोरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *