सिलीगुड़ी, 3 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की ओर से 43वें ‘उत्सर्ग’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज माटीगाड़ा के सिटी सेंटर आउट पोस्ट में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में आम लोग रक्तदान करने के लिए आगे आए। इस शिविर मे लगभग 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया है।
इस दौरान सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्त, एसीपी ट्रैफिक वेस्ट आशीष सुब्बा, एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के ओसी एसएस नेगी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।