सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (नि.सं.)। पैदल चलने वालों और आम लोगों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत ने पहल की है।
बागडोगरा के बिहार मोड़ पर फ्लाईओवर के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन पर ग्राम पंचायत निधि से करीब तीन लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का निर्माण किया गया है।
नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष ने बुधवार को इस परियोजना का आधिकारिक उद्घाटन किया। लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान विश्वजीत घोष, स्थानीय पंचायत सोना घोष और अन्य उपस्थित थे।
इस दिन परियोजना का उद्घाटन करते हुए आनंद घोष ने कहा कि बिहार मोड़ पर दूर-दूर से लोग बस का इंतजार करते हैं। यह परियोजना इसी बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में गर्म पानी और गर्मियों में ठंडा पानी भी उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के उप प्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि यह परियोजना ग्राम पंचायत के अपने निधि से तीन लाख रुपये की लागत से बनाई है। जिससे लोगों को काफी फायदा होगा।