बागडोगरा हवाई अड्डे पर बनेगी नई टर्मिनल बिल्डिंग

बागडोगरा हवाई अड्डे का विस्तार किया जा रहा है। द एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) की अेार से बागडोगरा हवाई अड्डे पर लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक नया टर्मिनल बनाया जायेगा।


हाल ही में राज्य सरकार ने बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए 104 एकड़ जमीन दी है।बताया गया है कि उक्त जमीन पर इस नये टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा।सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे में टर्मिनल बिल्डिंग की क्षमता सालाना करीब डेढ़ करोड़ यात्रियों संभालने की क्षमता होगी। ज्ञात हो कि बागडोगरा उत्तर बंगाल में एकमात्र परिचालन और वाणिज्यिक हवाई अड्डा है।

बागडोगरा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में 17 वें स्थान पर आया।बागडोगरा 2014-15 में10 लाख यात्रियों के रिकॉर्ड को पार किया।इससे पहले 2010 में वायु सेना और राज्य सरकार ने एएआई को 23 एकड़ जमीन दी थी।उसमें अत्याधुनिक कैट-2 टेक्नोलॉजी इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम या आईएलएस स्थापित किया गया था।


खराब मौसम एवं रात में हवाई यातायात की समस्याओं को कम करने के लिए वायु सेना ने भी 6 बजे के बाद उड़ान भरने की अनुमति दी।बागडोगरा एक सैन्य हवाई अड्डा है।यहां एटीसी वायु सेना ही नियंत्रित करता है।इसके बाद यात्रियों का दबाव एक वर्ष में 25 लाख से अधिक हो गया है और पिछले वर्ष यह 30 लाख के पार हो गया। धीरे-धीरे विमानों और गंतव्यों की संख्या भी बढ़ी है।

हालांकि, टर्मिनल बिल्डिंग छोटे होने के कारण हवाई अड्डे पर यात्री परिसेवा को लेकर कई शिकायतें उठी है।इस लिये एएआई हवाई अड्डे के विस्तार के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी।अंत में राज्य सरकार द्वारा मिलने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *