सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। बागडोगरा हवाई अड्डे पर मरीजों और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए एंबुलिफ्ट सेवा शुरू हो गई है। मरीजों और दिव्यांग यात्रियों को अब कम खर्च पर एम्बुलिफ्ट सेवा का लाभ मिलेगा। शुक्रवार से बागडोगरा हवाई अड्डे पर एंबुलिफ्ट सेवा शुरू की गई।
विभिन्न समय पर दिव्यांग या बीमार मरीजों को अलग-अलग राज्यों और देशों में विमान से यात्रा करनी पड़ती है। जिससे उन्हें चढ़ने-उतरे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस नई सेवा के माध्यम से व्हीलचेयर या स्ट्रेचर के यात्रियों को विमान के पास लाया जाएगा और हाइड्रोलिक यंत्र की मदद से एंबुलिफ्ट में चढ़ाया जायेगा।
इसके बाद उक्त एंबुलिफ्ट को विमान के दरवाजे से जोड़ जाएगा। बाद में यात्री को विमान के अंदर आसानी से ले जाया जायेगा। इस एंबुलिफ्ट सेवा के लिए यात्रियों को 100 रुपये देने होंगे।
