बागडोगरा बालिका विद्यालय में भाजपा-तृणमूल के बीच हुई झड़प को लेकर दिखा तनाव

सिलीगुड़ी, 26 जून(नि.सं.)। दो मतदाताओं को लेकर भाजपा के पोलिंग एजेंट और तृणमूल उम्मीदवार उज्जवल शर्मा के बीच विवाद व मारपीट को लेकर बागडोगरा बालिका विद्यालय के मतदान केंद्र में काफी तनाव का माहौल देख गया। इस घटना में भाजपा के पोलिंग एजेंट सिद्धार्थ थापा घायल हो गए है।


उधर, घटना की मिलने के बाद बागडोगरा पुलिस ने मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। बाद में तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष और भाजपा जिलाध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन मौके पर पहुंचे। भाजपा की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भाजपा के पोलिंग एजेंट को पीटा गया और मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है।

विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि बागडोगरा में तृणमूल को समझ में आया कि यहां उनका ताकत नहीं है। इसलिए वे डर के मारे भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। इधर, तृणमूल की जिला सभानेत्री पापिया घोष ने भाजपा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है।


इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि भाजपा तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। भाजपा चुनाव हार रही है यह जानकर भाजपा कार्यकर्ता ऐसी घटनाएं कर अशांति का माहौल पैदा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *