सिलीगुड़ी,19 दिसंबर(नि.सं.)। पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए डाल डाल चलती है,तो अपराधी पुलिस से बचने के लिए पात पात चलता है। जी हां, तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां तस्कर ने अपने मंसूबे को पूरा करने के लिए ट्रेन या सड़क मार्ग नहीं बल्कि हवाई मार्ग को अपना रास्ता बनाया। लेकिन उसकी इस उम्मीद पर पुलिस ने पानी फेर दिया है।
दरअसल बीती शाम अनंत ग्रोवर (38) कूचबिहार से बस के माध्यम से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। वहां से वो दिल्ली जाने की फिराक में था,लेकिन एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने उसके बैंग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने बागडोगरा थाना को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही बागडोगरा थाना की सादे पोशाक की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने आ गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी द्वारा दिल्ली में उक्त मादक पदार्थ की तस्करी करने की योजना थी। लेकिन इससे पहले उसे पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से कुल 20 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।