बागडोगरा, 25 मार्च (नि.सं.)। बागडोगरा के हांसखोवा चाबगान से सटे नेशनल हाइवे - 31 के किनारे से आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय निवासीयों ने हांसखोवा चाबगान से सटे नेशनल हाइवे - 31 के किनारे शव को पड़ा देखा। शव के पास से एक पानी की बोतल और एक बैग भो पड़ा हुआ था।
इसके बाद आनन - फानन में बागडोगरा थाने को इसकी सूचना दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, बागडोगरा पुलिस ने हत्या या दुर्घटना की एंगल से जांच शुरू कर दिया है।