बागडोगरा,11 जनवरी (नि.सं.)। 30 महीने के काम के लक्ष्य के साथ बागडोगरा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल पर काम शुरू हो गया है। नए टर्मिनल का काम कैसा चल रहा है? काम की प्रगति के बारे में जानकारी लेने के लिए सांसद राजू बिष्ट ने बागडोगरा हवाईअड्डे के अधिकारियों और नए टर्मिनल के काम में लगी एजेंसियों के साथ एक बैठक कर ली।बैठक के बाद सांसद ने टर्मिनल के काम का जायजा लिया।
जायजा लेने के बाद राजू बिष्ट ने कहा कि नई टर्मिनल भवन और मल्टीलेवल कार पार्किंग का काम शुरू हो चुका है। अनुभवी इंजीनियर काम कर रहे हैं। 10 प्रतिशत काम हो चुका है और यह नया टर्मिनल मार्च 2027 में पूरा हो जाएगा और जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के लोगों को फायदा होगा।