सिलीगुड़ी, 30 अप्रैल (नि.सं.)। अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग से टकरा कर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी आते वक्त बागडोगरा के गोंसाईपुर में एशियन हाईवे 2 पर घटी है। इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद घायल चालक को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल भेजा गया। बाद में पुलिस ने बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड क्रेन की मदद से वाहन को अपने कब्जे में निया। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

