सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। एक बार फिर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने गुप्त सूचना के आधार ब्राउन सुगर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दुलाल बर्मन, सुभाष सिंह और शुभंकर वैद्य है। आरोपियों के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 50 हजार रुपये है।
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सूचना मिली कि बागडोगरा इलाके में तीन तस्कर ब्राउन शुगर बेचने के लिए आ रहे है। इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारी ब्राउन शुगर खरीदने के लिए बागडोगरा पहुंचे।
जैसे ही बदमाश बागडोगरा के बिहार मोड़ ब्राउन शुगर सप्लाई करने पहुंचे बागडोगरा पुलिस के सहयोगिता से गिरफ्तार कर लिया गया। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।