बागडोगरा,2 अक्टूबर (नि.सं.)। पूरे देश के साथ-साथ बागडोगरा में भी गांधी जयंती मनाई गई। बागडोगरा अचंल कांग्रेस के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार, मोहम्मद इमरान, लक्ष्मी सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे।इस दिनए अमिताभ सरकार ने कहा कि बापूजी ने देश की आजादी के लिए अपने सिद्धांतों और आदर्शों का इस्तेमाल किया। उनके सिद्धांत और आदर्श देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैले हुए हैं।