बागडोगरा,16 मई (नि.सं.)। सरकारी यात्री बस और स्कूटी के बीच टक्कर में स्कूटी चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आज बागडोगरा स्टेशन मोड़ संलग्न इलाके में घटी है। बताया गया है कि सड़क पार करते समय सरकारी यात्री बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा स्कूटी चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इस घटना में गोपाल मलिक (25) नामक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बागडोगरा के हरेकृष्ण पल्ली का रहने वाला है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बरामद कर बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे घटना की जांच कर रही है।
