सिलीगुड़ी , 26 जुलाई (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बागडोगरा थाने की पुलिस ने आज बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न आर्मी कैंप के पास कोलकाता रोड पर संयुक्त अभियान चलाकर 2 किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तरा किया है। आरोपी का नाम चंदन कुमार बताया गया है। वह बिहार का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन कुमार बिहार नंबर की सफेद रंग की स्कॉर्पियो से मालदा से करीब 2 किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए पहुंचा था। जिसकी खबर एसओजी को मिली।
इसके बाद एसओजी ने बागडोगरा थाने की सफेद पोशाक पुलिस को साथ में लेकर आर्मी कैंप संलग्न कोलकाता रोड पर अभियान चलाया। जैसे ही स्कॉर्पियो बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न आर्मी कैंप के पास कोलकाता रोड पहुंची पुलिस ने रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की में रखे एक बैग से ब्राउन शुगर के तीन पैकेट बरामद किए गए। जिसमें से 2 किलो 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करोड़ों रूपये आकी गई है। जिसके बाद स्कॉर्पियो चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद डिप्यूेटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में आगे की कार्रवाई शुरू की गई।