बागडोगरा,4 सितंबर (नि.सं.)। कॉलेज की फीस माफ करने की मांग में ऑल इंडिया डीएसओ ने आज बागडोगरा के कालीपद घोष तराई कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आज संगठन के सदस्यों ने कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस संबंध में कॉलेज यूनिट की सदस्य अनिंदिता पंडित ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों की आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में छात्रों के लिए कॉलेज की फीस जमा करना संभव नहीं है। हालांकि, 17 अगस्त को इस मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था,लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। उन्होंने जल्द ही मांगें पूरी नहीं होने पर बृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी।