बागडोगरा,21 जुलाई (नि.सं.)। कांग्रेस ने 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाया है। बागडोगरा के बिहार मोड़ पर नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में शहीद दिवस मनाया गया है। माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के पूर्व विधायक तथा दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार, नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार समेत अन्य लोगों ने शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शंकर मालाकार ने कहा कि 1993 में 13 कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद हुए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे राज्य के साथ-साथ जिले में भी हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है।