सिलीगुड़ी, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। नकली शराब के धंधे का पर्दाफाश करने में एक्साइज डिपार्टमेंट बागडोगरा सर्कल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम एक्साइज डिपार्टमेंट बागडोगरा सर्कल के ओसी सुभाष हालदार के नेतृत्व में उनकी टीम बागडोगरा थाना की संयोगिता से बागडोगरा के हलाल जोत इलाके में एक अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान हलाल जोत इलाके में तैयार हो रही नकली शराब के अड्डे का पता चला। जिसके बाद वहां पर एक्साइज डिपार्टमेंट बागडोगरा सर्कल की टीम और बागडोगरा पुलिस ने अभियान चलाया। हालांकि, एक्साइज डिपार्टमेंट बागडोगरा सर्कल की टीम और बागडोगरा पुलिस की आने की भनक मिलते ही मौके से नकली शराब तैयार करने वाले लोग फरार हो गये। लेकिन बागडोगरा सर्कल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम मौका ए वारदात से भारी मात्रा में स्प्रिट, नकली शराब,खाली बोतल और नकली शराब तैयार करने वाली अन्य सामग्रियां और एक बाइक बरामद की।
इस संबंध में एक्साइज डिपार्टमेंट बागडोगरा सर्किल के ओसी सुभाष हालदार ने बताया कि ओसी सुभाष हालदार ने बताया कि बरामद स्प्रिट का बाजार मूल्य करीब ढाई लाख के आसपास होगा। उन्होंने यह भी बता कि पूजा के दौरान नकली शराब बनाने का कारोबार कुछ ज्यादा बढ़ जाता है।
जिस पर उन लोगों की नजरदारी रहती है और उसी नजरदारी के दौरान उनलोगों को यह सफलता भी मिली है। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम टीम का अभियान आगे भी इस तरीके से चलता रहेगा।