बागडोगरा, 26 नवंबर (नि.सं.)। 26 नवंबर 2020 को शुरू हुआ किसान आंदोलन शुक्रवार को ऐतिहासिक संघर्ष का एक साल पूरा कर लिया है। आज अखिल भारतीय किसान संग्राम समन्वय कमिटी और सीआईटीयू ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन की वर्षगांठ मनाई।
आज बागडोगरा बिहार मोड़ पर किसान आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और आंदोलन की सफलता पर सभी लोगों को बधाई दी गई। जिला कृषक सभा अध्यक्ष झरेन राय ने कहा कि जब तक राष्ट्रपति किसान कानून को मंजूरी नहीं देते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में सीआईटीयू जिला कमिटी के सदस्य गौतम घोष व अन्य लोग मौजूद थे।