बागडोगरा,7 अगस्त(नि.सं.)। बागडोगरा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने साइकिल चोरी का मामला सुलझा लिया है। ज्ञात हो कि पिछले दो महीने से थाने में बागडोगरा बैंगडूबी आर्मी कैंप और आसपास के इलाकों से साइकिल चोरी की शिकायतें दर्ज करवाई गई थी। आखिरकार पुलिस ने साइकिल चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है। आरोपी के पास से 21 चोरी की साइकिलें भी बरामद की गई हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साइकिल बागडोगरा के आर्मी कैंप या विभिन्न जगहों से चुराई गई थी। साइकिल चोरी की शिकायत बागडोगरा थाने में दर्ज होते ही बागडोगरा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने जांच शुरू की और साइकिल चोरी गिरोह के मास्टरमाइंड रवि लोहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान इलाके का निवासी है। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। बागडोगरा पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूरी घटना की जांच शुरू करेगी।