बागडोगरा,10 जनवरी (नि.सं.)। जिला ड्राइवरर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने राष्ट्रीय कांग्रेस अनुमोदित श्रमिक संगठन आईएनटीयूसी का 29वां स्थापना दिवस मनाया। आज बागडोगरा बिहार मोड़ पर स्थापना दिवस मनाने के साथ ही दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही पार्टी का झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया।
स्थापना दिवस पर नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार का हाथ पकड़कर कई लोग आईएनटीयूसी मेंं शामिल हुए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप दास, जिला सचिव बगना सोम, नक्सलबाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ सरकार समेत अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान कंचन कुशवा, बागडोगरा आईएनटीयूसी के महासचिव सुनील गुरुंग, बादल सिंह, मोलाई भौमिक समेत संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।