बागडोगरा,20 मई (नि.सं.)। देर रात को बागडोगरा में तराई ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन पर एक हाथी ने हमला कर दिया। एक हाथी भोजन की तलाश में टी एसोसिएशन के क्वार्टर में तांडव मचाया। इसके अलावा हाथी ने बैंगडुबी सेना छावनी पर हमला किया। इस घटना से स्थानीय लोग भयभीत हो गए।
आरोप है कि देर रात हाथी ने हमला किया। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वनकर्मी नहीं पहुंचे। हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही भोजन भी चट कर दिया। इस संबंध में तराई ब्रांच इंडियन टी एसोसिएशन के सचिव राणा दे ने बताया कि हाथी लगातार दो घरों पर हमला करने के अलावा भोजन भी चट कर दिया। सूचना के बाद भी वनकर्मी नहीं आये। उन्होंने शीघ्र मुआवजे की मांग की। वहीं, बागडोगरा रेंज की इंचार्ज पायल राय ने कहा कि सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे हैं और क्षतिग्रस्तों को मुआवजा दिया जाएगा।