बागडोगरा,18 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा में वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज बागडोगरा रेंज अंतर्गत जंगली बाबा मंदिर संलग्न वन क्षेत्र में कार्शियांग फॉरेस्ट डिवीजन की ओर उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे राज्य में 14 जुलाई से 20 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
इसके तहत आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य भर में 25 लाख पौधे लगाये जायेंगे। इस दौरान सीसीएफ समीर गजमेर, डीएफओ कार्शियांग हरिकृष्ण पीजे, एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा, बागडोगरा वन विभाग के रेंजर समीरन राज सहित बागडोगरा कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, बागडोगरा पुलिस, बागडोगरा पुलिस, सेना के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थि उपस्थित थे। सीसीएफ समीर गजमेर ने कहा कि आज पूरे राज्य में 25 लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया जा रहा है।