सिलीगुड़ी, 21सितंबर (नि.सं.)। बागडोगरा में एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम सुशांत बर्मन (23) है। बताया गया है कि बागडोगरा के विमाननगर इलाके निवासी सुशांत कल रात करीब 12 बजे सो गया था।
आज सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि सुशांत का फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।