बागडोगरा,8 अगस्त(नि.सं.)। अचानक एक पेड़ रेलवे लाइन पर गिरने से ओवरहेड तार टूट गया। जिससे रेलवे परिचालन बंद हो गया। रेलवे के ओवरहेड तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना से बागडोगरा के गुरुद्वारा इलाके में हड़कंप मच गया है।
बागडोगरा-नक्सलबाड़ी रेलवे लाइन पर अचानक एक पेड़ गिरने से रेलवे का ओवरहेड तार टूट गया। घटना के बाद रेल यातायात रोक दिया गया। सूचना पाकर रेलवे पुलिस, बागडोगरा पुलिस, बागडोगरा वन विभाग और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन से पेड़ हटाने का काम शुरू किया। पेड़ को काटने के बाद बिजली के तार को हटा दिया गया। फिलहाल रेल यातायात सामान्य है। इस घटना के कारण रेलवे सेवा 2 घंटे तक बाधित रही। जिससे कई पैसेंजर ट्रेनों को बागडोगरा और नक्सलबाड़ी स्टेशनों पर रोक दिया गया।