सिलीगुड़ी, 04 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस एवं सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर की ओर से आए दिन विभिन्न तरीके के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बागडोगरा यातायात पुलिस की ओर से माटीगाड़ा इलाके के खपरैल मोड़ में स्पेशल ड्राइव चलाया गया।
स्पेशल ड्राइव के दौरान यातायात नियम उल्लंघन करने वालों को चालान काटा गया। इसके साथ ही सड़क किनारे से फुटपाथ को हटाया गया। वहीं, यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। स्पेशल ड्राइव का नेतृत्व बागडोगरा ट्रेफिक गार्ड के ओसी स्वपन राय कर रहे थे।