बागडोगरा,14 दिसंबर (नि.सं.)। कार्शियांग फरेस्ट डिवीजन के तत्वावधान और स्वयंसेवी संगठन जंबो ग्रुप के संयुक्त सहयोग से बागडोगरा रेंज ऑफिस में तीन दिवसीय हाथी बंधु मेला आयोजित किया गया। यह मेला कल से शुरू हुआ है।
मानव-हाथी संघर्ष को रोकने और वैकल्पिक कृषि के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बागडोगरा रेंज में हाथी बंधु मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में कई स्टॉल लगाए गए है।
कार्शियांग वन विभाग के डीएफओ देबेश पांडे ने कहा कि हाथी-मानव संघर्ष से बचने और साथ ही धान के अलावा मछली पालन, सब्जी और मधुमक्खी पालन में किसानों की रुचि बढ़ाने और लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है।