सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। लगभग डेढ़ महीने के बाद राज्य में उड़ान परिसेवा शुरू हआ है। आज से घरेलू उड़ान परिसेवा शुरू हुई है। पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है।लाॅकडाउन के कारण राज्य के विभिन्न जगहों में कई लोग फंसे हुए है।
इसके बाद ट्रेन, बस और उड़ान परिसेवा से फंसे हुए लोगों को अपने घर भेजा जा रहा है। हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों को कोविद प्रोटोकॉल को मान कर चढ़ाया गया है। आज पहली उड़ान बागडोगरा से कोलकाता के लिए रवाना हुई।एयरपोर्ट के निदेशक पी. शुभ्रमनियम ने कहा कि प्रत्येक यात्री को पहले सामाजिक दूरी बनाकर थर्मल स्क्रीनिंग करा कर यात्रियों को बोर्डिंग सैनिटाइज कर सिक्योरिटी चेकिंग कर हवाई अड्डे में प्रवेश करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बागडोगरा हवाई अड्डे से कुल छह उड़ानें आज कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और गुवाहाटी सहित विभिन्न राज्यों के लिए रवाना होगी।