बागडोगरा,11 सितंबर (नि.सं.)। बागडोगरा के मुस्लिमपारा इलाके से शुक्रवार देर रात को एक विशालकाय अजगर बरामद होने से इलाके में हलचल मच गया। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने उक्त इलाके के एक घर के पास अजगर को देखा।
इसके बाद इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी। खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पंहुचा और अजगर को बरामद कर लिया। बागडोगरा वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अजगर को स्वास्थ्य जांच के बाद जंगल में छोड़ा दिया जायेगा।